गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा
Advertisement
एमटेक की जगह पढ़ाते हैं बीटेक डिग्रीधारी शिक्षक
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा चाईबासा : गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा और जमशेदपुर के मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के नये सत्र 2016-17 के लिए एफिलिएशन पर कोल्हान विश्वविद्यालय ने रोक लगा दी है. हालांकि, पिछले सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इन कॉलेजों को सत्र 2016-17 के लिए एफिलिएशन दी गयी […]
चाईबासा : गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा और जमशेदपुर के मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के नये सत्र 2016-17 के लिए एफिलिएशन पर कोल्हान विश्वविद्यालय ने रोक लगा दी है. हालांकि, पिछले सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इन कॉलेजों को सत्र 2016-17 के लिए एफिलिएशन दी गयी है. विवि सभागार में शनिवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई एफिलिएशन कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया.
बैठक में बताया गया कि उक्त दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज में एआइसीटीइ के नियम का पालन नहीं किया गया है. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षक नहीं है. बीटेक डिग्रीधारी शिक्षक पढ़ा रहे हैं. एआइसीटीए के प्रावधान के मुताबिक एमटेक डिग्रीधारी शिक्षक ही पढ़ा सकते हैं. शिक्षकों के मासिक वेतन में वृद्धि नहीं की गयी है. लैब के लिए इंस्ट्रक्टर व डेमोस्ट्रेटर बहाल नहीं किये गये हैं.
कॉलेज के हॉस्टल में समुचित साफ-सफाई नहीं है. पेयजल की सुविधा सही नहीं पायी गयी है. मात्र एक वाटर कूलर से पानी की सप्लाई की जाती है. उधर, मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने शिक्षकों की संख्या 51 बतायी, जबकि कॉलेज में मात्र 35 शिक्षक हैं. प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पद पर एक भी शिक्षक नहीं हैं. शिक्षकों का मासिक वेतन निर्धारित गाइडलाइन के तहत नहीं है. लैब में इंस्ट्रक्टर नहीं हैं.
विषयवार संबद्धता सूची
एमटेक की जगह…
एमटेक डिग्रीधारी शिक्षकों की जगह बीटेक डिग्रीधारी शिक्षक पढ़ा रहे हैं. बैठक में करीम सिटी कॉलेज को एमकॉम में 60 सीटों की मंजूरी दी गयी, जबकि कॉलेज ने 150 सीटों के लिए आवेदन किया था. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ केसी डे, डॉ आशा मिश्रा, डॉ बीएम मिश्रा, कुलसचिव डॉ एससी दास समेत एफिलिएशन कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
संबद्धता पर केयू ने लगायी रोक
सत्र 2016-17 के लिए गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा की एफिलिएशन पर लगी रोक
हालांकि, छात्रों के भविष्य को देखते हुए 2016-17 के लिए एफिलिएशन मिली
कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित एफिलिएशन कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement