कम दूरी पर ग्राहकों को रेलवे किराये में देगी छूट
चक्रधरपुर : सड़क मार्ग से होने वाली माल यातायात को रेलवे अपनी ओर से आकर्षित करने के लिये कम दूरी की ढुलाई भाड़ा में बदलाव किया है. जिसका लाभ कम दूरी तक माल यातायात करने वाले ग्राहकों को मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने यह मॉनसून ऑफर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक लिये ग्राहकों को दिया […]
चक्रधरपुर : सड़क मार्ग से होने वाली माल यातायात को रेलवे अपनी ओर से आकर्षित करने के लिये कम दूरी की ढुलाई भाड़ा में बदलाव किया है. जिसका लाभ कम दूरी तक माल यातायात करने वाले ग्राहकों को मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने यह मॉनसून ऑफर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक लिये ग्राहकों को दिया है. रेलवे बोर्ड के ट्राफिक कॉमर्शियल (रेट)निदेशक लता कुमारी ने निर्धारित की है.
दूरी स्लेब भाड़ा रियायत (प्रतिशत)
0-50 किमी 30
51-75 किमी 10
76-90 किमी 5
91-100 किमी नहीं
भटक गयीं हैं कई यूनियनें : अजय झा