शुक्रवार तक हर हाल में तैयारी पूर्ण करे मंदिर समिति : एसडीओ

गोइलकेरा : क्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता ने मंगलवार को श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने महादेवशाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर संचालन समिति को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा की भक्तों की सुरक्षा को लेकर समिति सीसीटीवी कैमरा लगाये. साथ ही कहा कि मंदिर क्षेत्र के आसपास दारू,हड़िया, हब्बा-डब्बा का आयोजन किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:45 AM

गोइलकेरा : क्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता ने मंगलवार को श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने महादेवशाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर संचालन समिति को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा की भक्तों की सुरक्षा को लेकर समिति सीसीटीवी कैमरा लगाये. साथ ही कहा कि मंदिर क्षेत्र के आसपास दारू,हड़िया, हब्बा-डब्बा का आयोजन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मंदिर परिसर में लगने वाले नारियल व होटलों का स्थान बदलने को कहा.

साथ ही मंदिर समिति को मंदिर परिसर का रंग रोगन हर हाल में कराने का निर्देश दिया. मंदिर समिति द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किये जाने पर वे खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा की आने वाली शुक्रवार तक हर हाल में तैयारी पूरी करनी है. मौके पर उनके साथ बीडीओ सुशील कुमार राय, सोनुवा सर्किल इंस्पेक्टर आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version