थाने से सिर्फ 12 किमी दूर हुई हत्या, 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

बंदगांव : टेबो थाना क्षेत्र के गांव पिंगु में सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे हथियारबंद करीब 10 नक्सलियों ने 28 वर्षीय एक किसान की घर से निकालकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना थाने को दी. इसके बाद मृतक की लाश के साथ मंगलवार दिनचढ़े तक ग्रामीण पुलिस का इंतजार करते रहे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:52 AM

बंदगांव : टेबो थाना क्षेत्र के गांव पिंगु में सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे हथियारबंद करीब 10 नक्सलियों ने 28 वर्षीय एक किसान की घर से निकालकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना थाने को दी. इसके बाद मृतक की लाश के साथ मंगलवार दिनचढ़े तक ग्रामीण पुलिस का इंतजार करते रहे, लेकिन वहां महकमे का एक कारिंदा तक नहीं पहुंचा.

मजबूरन, ग्रामीण खुद ही किसान की लाश और कारतूस तथा खोखे के साथ टेबो थाने पहुंचे. हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस गांव तक भले ही नहीं पहुंच पायी, लेकिन थाने पहुंचे ग्रामीणों को यह आश्वासन जरूर मिला कि नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे सोमा नाग अपनी दोनों पत्नियों मिलानी नाग व नंदी नाग के

थाने से सिर्फ 12 किमी…
साथ अपने घर में था. तभी करीब दस हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली घर आये और उसे पहाड़ पर स्थित नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप में चावल पहुंचाने को कहा. सोमा नाग अपनी पहली पत्नी मिलानी नाग से पांच किलो चावल लेकर नक्सलियों के साथ जाने लगा. लेकिन, घर से 100 कदम की दूरी पर जाते ही नक्सलियों ने सोमा नाग पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे घटनास्थल पर ही सोमा की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर नक्सली जंगल की ओर भाग गये.
गोली की आवाज सुनकर सोमा की पत्नी मिलानी नाग वहां पहुंची, तो अपने पति को मृत पड़ा देखा. उसने इसकी सूचना गांव के मुंडा शीतल मुंडा को दी. इसके बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने टेबो थाने को सूचित किया, लेकिन मंगलवार को दिनचढ़े तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
दुस्साहस
टेबो थाने के पिंगु में 10 नक्सलियों
ने घर से निकाल युवक को भून डाला
मजबूरी
पुलिस का इंतजार करते रहे ग्रामीण फिर खुद ही लाश ले पहुंचे टेबो थाने
दलील
डीएसपी का आश्वासन, नक्सलियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करेंगे
सोमा नाग का शव, मौके से बरामद कारतूस व खोखा तथा टेबो थाने पर खड़ीं सोमा की पत्नियां.
दुस्साहस
टेबो थाने के पिंगु में 10 नक्सलियों
ने घर से निकाल युवक को भून डाला
मजबूरी
पुलिस का इंतजार करते रहे ग्रामीण फिर खुद ही लाश ले पहुंचे टेबो थाने
दलील
डीएसपी का आश्वासन, नक्सलियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करेंगे
गोली मारी, हथियार से वार किया : नक्सलियों ने सोमा पर अंधाधुंध फायरिंग की. सोमा की छाती में दो जगह, पीठ में दो जगह व सिर तथा पेट में गोली मारी गयी है. इसके अलावा उसके चेहरे तथा पैर पर धारदार हथियार से वार की निशान है.
बेहद खौफजदा हैं ग्रामीण : सोमा नाग की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. दिन-दहाड़े हत्या होने के बावजूद ग्रामीण नक्सलियों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. पिंगु गांव से कुछ लोग ही लाश लेकर टेबो थाने आये थे.
माओवादी तथा पीएलएफआइ नक्सली संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सोमा नाग की हत्या किस नक्सली संगठन ने की है और क्यों की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. नक्सली लोगों की जान लेना बंद करें.
अजय केरकट्टा, डीएसपी (चक्रधरपुर)
ग्रामीणों ने शव व बरामद कारतूस तथा खोखा थाने को सौंपा
मंगलवार तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण सोमा का शव एवं एक जिंदा कारतूस (नाइन एमएम) तथा एक खोखा लेकर टेबो थाने पहुंचे और सभी चीजें पुलिस को सौंप दीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया.
सुरक्षा कारणों से पुलिस नहीं गयी गांव, करवायी गाड़ी की व्यवस्था
टेबो थाना के नक्सल प्रभावित पिंगु गांव में घटना के दूसरे दिन भी पुलिस नहीं पहुंची. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा कारणों से वह घटनास्थल पर नहीं गयी. लेकिन, शव को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था पुलिस ने ही की थी. मृतक खेती करता था.

Next Article

Exit mobile version