गुरु पूर्णिमा : ले चल गुरु के गांव रे मनवा…
चक्रधरपुर : श्रीश्री शिरडी साईं भक्त मंडल चक्रधरपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर साईं देवस्थान मंदिर में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में रात भर भक्ति की बयार बहती रही. भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से आये भजन गायक विजय मेहरोत्रा ने गणेश वंदना से की. इसके बाद क्या तन मांजता है, माटी में […]
चक्रधरपुर : श्रीश्री शिरडी साईं भक्त मंडल चक्रधरपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर साईं देवस्थान मंदिर में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में रात भर भक्ति की बयार बहती रही. भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से आये भजन गायक विजय मेहरोत्रा ने गणेश वंदना से की. इसके बाद क्या तन मांजता है, माटी में मिल जाना ने…, ले चल गुरु के गांव रे, मनवा ले चल गुरु के गांव…, टरत न टारे संसार ओ गुरुजी तू ही बचाओ आज..
.भजन गाकर उपस्थित श्रोताओं के बीच समा बांध दिया. इससे पूर्व साईं भक्त मंडल के प्रमुख गोविंद दोदराजका व आदर्श दोदराजका ने भजन व वाद्य यंत्र के कलाकारों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस दौरान धमेंद्र केजरिवाल ने गुरु तेरी पूजा…, एक तू ही मेरा आस है, एक तू ही मेरा सहारा…, मांगने की आदत जाती नहीं तेरे आगे लाज आती नहीं…, एक फकीरा आया शिरडी धाम में जा बैठा वह नीम की ठंडी छांव में…भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया. उत्तम साह ने दीवाना तेरा आया बाबा तेरे शिरडी में…, शिरडी वाले साईं बाबा..
., चंदन का तुने तिलक लगाया पानी से तुने दीपक जलाया… भजन गाकर खूब तालियां बटोरी. इस क्रम में करीब साढ़े बाहर बजे तक श्रद्धालु भजनों के समंदर में गोता लगाते रहे. कार्यक्रम में स्वीटी कुमारी, राजेश सिंह, बाबू, संजू कुमार, छोटू कुमार ने भरपुर साथ दिया.