बीमार बहू का इलाज कराने को कहने पर बेटा बना हैवान
घटना के बाद आरोपी बेटा फरार, पुलिस कर रही तलाश बड़बिल: अस्पताल में नहीं हो रही डेंगू की जांच, हंगामा डेंगू की जांच कराने आ रहे मरीजों को सिर्फ दवा देकर भेजा जा रहा बड़बिल : शहर में डेंगू की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, जबकि सरकारी आंकड़ों में नियंत्रण की बात कही […]
घटना के बाद आरोपी बेटा फरार, पुलिस कर रही तलाश
बड़बिल: अस्पताल में नहीं हो रही डेंगू की जांच, हंगामा
डेंगू की जांच कराने आ रहे मरीजों को सिर्फ दवा देकर भेजा जा रहा
बड़बिल : शहर में डेंगू की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, जबकि सरकारी आंकड़ों में नियंत्रण की बात कही जा रही है. हर दिन सैकड़ों मरीज अस्पताल आ रहे हैं. उनका बिना रक्त जांच किये घर लौटा दिया जा रहा है. जो अस्पताल में भरती हैं उनकी भी डेंगू की जांच नहीं हो रही है. वहीं समय पर दवा नहीं दी जा रही है. इसे लेकर बड़बिल के लोगों ने गुरुवार को अस्पताल में हंगामा किया. हंगामा के बाद मरीजों को समय पर ओआरएस और दवा दी गयी. पांच दिनों से अस्पताल में भरती एक मरीज की डेंगू की जांच की गयी. दूसरी तरफ अस्पातल में भरती मरीजों को दिन भर में केवल दो ओआरएस की पुड़िया दी जा रही है.