बड़बिल : बीमार बहू का इलाज कराने को कहने पर बेटे ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी. घटना जोड़ा थानांतर्गत देवझर में बुधवार सुबह की है. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुत्र शंकर महाकुड़ (27) की पत्नी कई दिनों से बीमार है. उसका इलाज नहीं कराया जा रहा था. यह देख पिता रूसी नाथ महाकुड़ (55) शंकर पर गुस्सा हो गये.
उन्होंने कहा : तुम्हारी पत्नी कई दिनों से बीमार है. तुम उसका इलाज नहीं करवा रहे हो. जल्दी इसे अस्पताल ले जाओ. इसके बाद गुस्से में आकर शंकर ने सामने पड़ी जलावन की लकड़ी से पिता की पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई से रुसी की हालत गंभीर हो गयी. उसे तत्काल बासुदेवपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे क्योंझर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में बुधवार को इलाज के बाद उसे गुरुवार की सुबह कटक अस्पताल रेफर कर दिया गया. कटक लाने के क्रम में रास्ते में रूसी ने दम तोड़ दिया.