गुवा : 60 हजार की अवैध लकड़ी लदा वाहन जब्त
गुवा : गुवा के बरयबुरू हाथी चौक पर वन विभाग ने बुधवार की रात एक बोलेरो (जेएच05बीजी 7782) को पकड़ा. इसमें 21 पीस साल की लकड़ी अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. गुवा रेंजर गणेश लाल भगत ने लकड़ी व वाहन जब्त कर लिया. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. रेंजर ने बताया […]
गुवा : गुवा के बरयबुरू हाथी चौक पर वन विभाग ने बुधवार की रात एक बोलेरो (जेएच05बीजी 7782) को पकड़ा. इसमें 21 पीस साल की लकड़ी अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. गुवा रेंजर गणेश लाल भगत ने लकड़ी व वाहन जब्त कर लिया. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. बाजार में लकड़ी की कीमत लगभग 60 हजार रुपये है.