12 लिपिकों के आधे दिन का वेतन कटा, 14 को शो-कॉज
पेंशन मामले के निबटारे में लापरवाही का आरोप, डीसी ने की कार्रवाई पेंशन दरबार में 82 विभागों से आया प्रतिवेदन, एक माह में निबटारा का आदेश चाईबासा : चाईबासा डीआरडीए में गुरुवार को पेंशन दरबार लगाया गया. इसमें 96 विभागों के लिपिक को पेंशन संबंधी मामले का निबटारे के लिए बुलाया गया था, जिसमें 12 […]
पेंशन मामले के निबटारे में लापरवाही का आरोप, डीसी ने की कार्रवाई
पेंशन दरबार में 82 विभागों से आया प्रतिवेदन, एक माह में निबटारा का आदेश
चाईबासा : चाईबासा डीआरडीए में गुरुवार को पेंशन दरबार लगाया गया. इसमें 96 विभागों के लिपिक को पेंशन संबंधी मामले का निबटारे के लिए बुलाया गया था, जिसमें 12 लिपिक अनुपस्थित थे. इस कारण डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने 12 लिपिकों के आधे दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. वहीं 14 विभागों से पेंशन संबंधी प्रतिवेदन नहीं आने के कारण डीसी ने 14 विभागों के लिपिक को शोकॉज करने का आदेश दिया. दरबार मे निबटारे के लिए 82 विभागों से प्रतिवेदन आये थे. डीसी ने एक माह में पेंशन के सभी मामले का निबटारा करने का आदेश दिया. मौके पर डीडीसी, डीआरडीए डायरेक्टर आदि उपस्थित थे.
समय पर निबटारा नहीं होने से कोर्ट में जाता है मामला : डीसी. पेंशन दरबार में डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि समय से पेंशन मामले का निबटारा नहीं होने पर मामला कोर्ट में चला जाता है. ऐसे में सरकार को समय और पैसा दोनों की हानि होती है. पहले जो लापरवाही हुई, अब नहीं होनी चाहिए. यदि एक माह में पेंशन मामले का निबटारा नहीं हुआ, तो कार्रवाई होगी.