3 घर तोड़े, खा गया 10 क्विंटल धान

जैंतगढ़ : शुक्रवार की रात करीब दस बजे झुंड से भटका एक हाथी ने तोडांगहातु पंचायत अंतर्गत सोसोपी गांव में जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क स्थित तीन घरों को तोड़ दिया और घरों रखे करीब दस क्विंटल धान खा गया. हाथी ने माटा केराई के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घर के अगले और पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 6:17 AM

जैंतगढ़ : शुक्रवार की रात करीब दस बजे झुंड से भटका एक हाथी ने तोडांगहातु पंचायत अंतर्गत सोसोपी गांव में जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क स्थित तीन घरों को तोड़ दिया और घरों रखे करीब दस क्विंटल धान खा गया. हाथी ने माटा केराई के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घर के अगले और पिछले दोनों भाग की दीवार, छप्पर, दरवाजे-खिड़की को तोड़ डाले. घर में रखा एक बोरी धान को चट करने के बाद रौंद कर एक पलंग, साइकिल, स्टोव और कुछ बरतनों को तहस नहस कर डाला. इससे माटा केराई को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं हाथी ने डोम चातंबा के घर के सामने की दीवार को तोड़ डाली. घर के अंदर रखे बरतनों को रौंद डाला. चातंबा को लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह सीनू के घर के सामने की दीवार को तोड़कर घर में रखे दस बोरी धान को खा गया. साथ ही घर के सामानों को बरबाद कर दिया. सीनू को कुल तीस हजार रुपये की क्षति हुई है. घटना के समय तीनों घरों में लोग सोये हुए थे. हाथी का उग्र रूप देख दहशत में ग्रामीण: बसंती केराई

हाथी ने सबसे पहले माटा केराई के घर पर धावा बोला. घर में माटा की बेटी बसंती (16) और बेटा मुचिया (10) ही थे. बाकी बच्चे और माटा काम करने बाहर गये हुए थे. बसंती ने कहा कि रात दस बजे वह अपने भाई मुचिया के साथ सो रही थी. अचानक घर के पीछे की ओर दीवार टूटने की आवाज आयी. टॉर्च जलाया तो सामने हाथी को देख घबरा गयी. हाथी उसकी बढ़ रहा था. इसके बाद वह भाई को उठा कर पड़ोसी के घर भाग गयी.

Next Article

Exit mobile version