खूंटपानी डोभा घोटाला में राशि रिकवरी का आदेश
दो डोभा पाने वाले लाभुक एक डोभा की राशि वापस करें : उपायुक्त इस मामले में बीडीओ व भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर गठित है प्रपत्र क चाईबासा : खुंटपानी के डोभा घोटाला मामले में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने राशि रिकवरी करने का आदेश दिया है. जिन लाभुकों को दो-दो डोभा दिया गया है, […]
दो डोभा पाने वाले लाभुक एक डोभा की राशि वापस करें : उपायुक्त
इस मामले में बीडीओ व भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर गठित है प्रपत्र क
चाईबासा : खुंटपानी के डोभा घोटाला मामले में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने राशि रिकवरी करने का आदेश दिया है. जिन लाभुकों को दो-दो डोभा दिया गया है, उन्हें एक डोभा की राशि लौटाने को कहा गया है. राशि नहीं लौटाने वाले लाभुक पर कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि खुंटपानी में मनरेगा और भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बने डोभा में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई थी. डीसी की ओर से गठित कमेटी की जांच में एक ही लाभुक को दो-दो डोभा देने व अपूर्ण डोभा को पूर्ण बताने समेत अन्य खामियां उजगार हुई थीं. इस मामले में डीसी ने 42 लोगों
को शोकॉज किया था. शोकॉज का जवाब के बाद अनियमितता बरतने को लेकर डीसी ने पांच अभियंता को कार्यमुक्त कर दिया था. तत्कालीन खुंटपानी बीडीओ जितराय मुर्मू और जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश झा पर प्रपत्र क गठित किया था. दोनों पर सरकार की ओर से कार्रवाई का इंतजार है.
जिन लाभुकों को दो डोभा स्वीकृत किया गया था. उन लाभुकों को एक डोभा की राशि वापस करनी होगी. इस मामले में बीडीओ व भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठित कर सरकार को भेज दिया गया है.
डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम