केयू में ऑडिट, खरीदे गये सामान की जांच

रांची से पहुंची ऑडिट टीम, फाइनेंस विभाग में भी की जांच चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को ऑडिट टीम ने इतिहास विभाग समेत अन्य विभाग में ऑडिट किया. इस दौरान टीम ने विभाग द्वारा खरीदे गये सामानों की जांच की. वहीं गेस्ट शिक्षक को मिलने वाले मानदेय तथा विद्यार्थियों की सूची आदि की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 3:22 AM

रांची से पहुंची ऑडिट टीम, फाइनेंस विभाग में भी की जांच

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को ऑडिट टीम ने इतिहास विभाग समेत अन्य विभाग में ऑडिट किया. इस दौरान टीम ने विभाग द्वारा खरीदे गये सामानों की जांच की. वहीं गेस्ट शिक्षक को मिलने वाले मानदेय तथा विद्यार्थियों की सूची आदि की भी जांच की. इतिहास विभाग में एक घंटे तक टीम ने ऑडिट कर सभी कागजात देखे. विभागाध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा ने विभाग के लिये खरीदे गये सामान की सूची व दर टीम के समक्ष प्रस्तुत किया.
ऑडिट टीम को इतिहास विभाग से किसी प्रकार की कमियां नहीं मिलीं. अन्य विभाग में भी जांच की गयी. यह टीम आगामी दिनों में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग में जाकर ऑडिट करेगी. यह टीम रांची से ऑडिट के लिए विश्वविद्यालय आयी है.

Next Article

Exit mobile version