ब्रेन मलेरिया से हुई पर्यवेक्षिका की मौत

नोवामुंडी. मार्च 2015 में पदस्थापित हुई थी नोवामुंडी : ब्रेन मलेरिया की चपेट में आने से नोवामुंडी प्रखंड में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर नेहा(22) की मौत हो गयी. मृतका सिल्ली की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार बुधवार को इलाज के लिए टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:09 AM

नोवामुंडी. मार्च 2015 में पदस्थापित हुई थी

नोवामुंडी : ब्रेन मलेरिया की चपेट में आने से नोवामुंडी प्रखंड में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर नेहा(22) की मौत हो गयी. मृतका सिल्ली की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार बुधवार को इलाज के लिए टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान भी उसकी स्थिति गंभीर बनी रही. इसके बाद शाम को पीड़िता का भाई बेहतर इलाज के लिए रांची ले गया. जहां रात्रि ढाई बजे उसकी मौत हो गयी.
मृतका के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव सिल्ली ले जाया गया. मृतका के पिता पटना में नौकरी करते हैं. गौरतलब है कि नेहा मार्च 2015 में समेकित बाल विकास परियोजना नोवामुंडी में पर्यवेक्षिका के पद पर पदस्थापित हुई थी. इसके बाद नोवामुंडी स्थित प्रेम स्टुडियो के मकान में किराये पर अकेली रहती थी.
पर्यवेक्षिका की मौत पर शोक सभा आयोजित : पर्यवेक्षिका नेहा की मौत की खबर मिलते ही विभागीय कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंहदेव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. नेहा के विषय में उन्होंने कहा कि वह कार्य के प्रति कर्मठ व मिलनसार प्रवृति की थी.

Next Article

Exit mobile version