विवि ने जारी की सफाइकर्मियों की निर्धारित दर
चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन ने सभी विभाग व कॉलेजों को पत्र जारी कर शौचालय एवं कार्यालय, कक्षा रूम के सफाइकर्मियों काे निर्धारित दर पर भुगतान करने को कहा है. उन्हें प्रति स्क्वायर मीटर 4.40 रुपये के आधार पर भुगतान किया जायेगा. जबकि शौचालय सफाई करने वाले को प्रति शौचालय 500 रुपये दिया जायेगा. विवि […]
चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन ने सभी विभाग व कॉलेजों को पत्र जारी कर शौचालय एवं कार्यालय, कक्षा रूम के सफाइकर्मियों काे निर्धारित दर पर भुगतान करने को कहा है. उन्हें प्रति स्क्वायर मीटर 4.40 रुपये के आधार पर भुगतान किया जायेगा. जबकि शौचालय सफाई करने वाले को प्रति शौचालय 500 रुपये दिया जायेगा. विवि प्रशासन ने कहा कि विभागाध्यक्ष शीघ्र कार्य आरंभ कर दें. प्रत्येक माह एचओडी सफाइकर्मियों की उपस्थिति जांच कर रिपोर्ट बनाकर विवि को देंगे.