जिले के 50 स्कूलों का हुआ विलय पश्चिमी सिंहभूम

चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय सभागार में रविवार को हुई बैठक में जिले के 50 स्कूलों का आसपास के विद्यालयों में विलय को मंजूरी दी गयी. इनमें से 19 सरकारी और 31 सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल हैं. छात्रों की कम उपस्थिति, आसपास में स्कूल होने, पारा शिक्षकों के लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहने और कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 6:55 AM

चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय सभागार में रविवार को हुई बैठक में जिले के 50 स्कूलों का आसपास के विद्यालयों में विलय को मंजूरी दी गयी. इनमें से 19 सरकारी और 31 सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल हैं. छात्रों की कम उपस्थिति, आसपास में स्कूल होने, पारा शिक्षकों के लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहने और कैंपस में दो विद्यालय रहने के कारण उक्त निर्णय लिया गया. जिन स्कूलों का विलय दूसरे विद्यालय में हुआ है,

उनके शिक्षक और स्कूल की परिसंपत्तियां भी हस्तांतरित कर दिये गये हैं. अगर स्कूल में पहले से पर्याप्त शिक्षक होंगे तो, विलय होने वाले स्कूलों के शिक्षकों की सेवा दूसरे स्कूलों में ली जायेगी. बैठक में सांसद लक्ष्मण गिलुवा, मझगांव

जिले के 50 स्कूलों का…
विधायक निरल पुरती, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, डीइओ प्रदीप चौबे व डीएसइ आदि उपस्थित थे.
केयू के पास से टाटा कॉलेज मध्य विद्यालय नहीं हटेग : केयू कैंपस से सटे टाटा कॉलेज मध्य विद्यालय का मामला भी बैठक में उठा. डीसी ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ इस मामले में बैठक की जायेगी. स्कूल को गोद लेकर विकास करने का प्रस्ताव केयू प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा. बीते दिनों स्कूल व केयू प्रशासन के बीच स्कूल हटाने संबंध में नोटिस का मामला भी सामने आया था.
चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय सभागार में रविवार को हुई बैठक में जिले के 50 स्कूलों का आसपास के विद्यालयों में विलय को मंजूरी दी गयी. इनमें से 19 सरकारी और 31 सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल हैं. छात्रों की कम उपस्थिति, आसपास में स्कूल होने, पारा शिक्षकों के लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहने और कैंपस में दो विद्यालय रहने के कारण उक्त निर्णय लिया गया. जिन स्कूलों का विलय दूसरे विद्यालय में हुआ है, उनके शिक्षक और स्कूल की परिसंपत्तियां भी हस्तांतरित कर दिये गये हैं. अगर स्कूल में पहले से पर्याप्त शिक्षक होंगे तो, विलय होने वाले स्कूलों के शिक्षकों की सेवा दूसरे स्कूलों में ली जायेगी. बैठक में सांसद लक्ष्मण गिलुवा, मझगांव
जिले के 50 स्कूलों का…
विधायक निरल पुरती, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, डीइओ प्रदीप चौबे व डीएसइ आदि उपस्थित थे.
केयू के पास से टाटा कॉलेज मध्य विद्यालय नहीं हटेग : केयू कैंपस से सटे टाटा कॉलेज मध्य विद्यालय का मामला भी बैठक में उठा. डीसी ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ इस मामले में बैठक की जायेगी. स्कूल को गोद लेकर विकास करने का प्रस्ताव केयू प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा. बीते दिनों स्कूल व केयू प्रशासन के बीच स्कूल हटाने संबंध में नोटिस का मामला भी सामने आया था.
चाईबासा समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में मिली मंजूरी
50 में से 19 सरकारी व 31 सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल
स्कूलों के शिक्षक व छात्रों का हुआ हस्तांतरण
स्कूल की परिसंपत्तियां भी हस्तांतरित कर दी गयीं
विलय होने वाले स्कूलों की सूची पेज 03 पर

Next Article

Exit mobile version