चाईबासा नप अध्यक्ष दफ्तर पर बम फेंका

चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद परिसर स्थित अध्यक्ष नीला नाग के कार्यालय पर सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपराधियों ने बम से हमला किया. हालांकि, बम ज्यादा शक्तिशाली नहीं था, लेकिन अध्यक्ष कार्यालय की खिड़की का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा कमरे में बिखर गया. घटना से 10 मिनट पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 4:17 AM

चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद परिसर स्थित अध्यक्ष नीला नाग के कार्यालय पर सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपराधियों ने बम से हमला किया. हालांकि, बम ज्यादा शक्तिशाली नहीं था, लेकिन अध्यक्ष कार्यालय की खिड़की का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा कमरे में बिखर गया. घटना से 10 मिनट पहले नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग अपने कार्यालय में पहुंची थीं. वह एनआरएलएम के सिटी मैनेजर विशाल के साथ 15 अगस्त से पूर्व गाड़ीखाना स्थित रैन बसेरा के जीर्णोद्धार पर चर्चा कर रहीं थीं. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ.

दहशत में नप अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी : कार्यालय के जिस हिस्से में अध्यक्ष बैठती हैं, उस ओर की खिड़की में बम फटने पर नीला नाग गंभीर रूप से घायल हो सकती थीं. घटना के बाद नीला नाग दहशत में आ गयी. उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें सिटी मैनेजर विशाल व सिटी मैनेजर
चाईबासा नप अध्यक्ष…
लुकेश ने शीघ्र मुंधड़ा नर्सिंग होम पहुंचाया. यहां ब्लड प्रेशर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी.
अध्यक्ष के साथ गाड़ीखाना स्थित रैन बसेरा के जीर्णोद्धार पर चर्चा कर रहा था. इस दौरान धमाका हुआ. कार्यालय के भीतर शीशे टूट कर बिखर गये. अध्यक्ष को कार्यालय से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. अध्यक्ष व मुझे किसी तरह की चोट नहीं आयी है.
– विशाल, सिटी मैनेजर, एनआरएलएम नप
खिड़की के दरवाजे व शीशे टूटे, रिपोर्ट दर्ज
भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के कारण मेरे दुश्मनों की संख्या बढ़ गयी है. बम धमाके के पीछे उन्हीं का हाथ है.
नीला नाग, नगर पर्षद अध्यक्ष
घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी.
प्रकाश सोय, डीएसपी हेडक्वार्टर

Next Article

Exit mobile version