आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं सभी बीडीओ: डीडीसी

चाईबासा : योजना बनाओ अभियान के तहत चयनित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति कैंप लगाकर दी जायेगी. जिले के सभी 18 प्रखंड के पंचायत भवन में अलग-अलग तिथि में कैंप लगाये जायेंगे. उक्त आदेश डीडीसी सीपी कश्यप ने सोमवार को दिया. सभी बीडीओ को पत्र लिखकर डीडीसी ने कहा कि जुलाई से सितंबर तक भूमि समतलीकरण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 4:18 AM

चाईबासा : योजना बनाओ अभियान के तहत चयनित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति कैंप लगाकर दी जायेगी. जिले के सभी 18 प्रखंड के पंचायत भवन में अलग-अलग तिथि में कैंप लगाये जायेंगे. उक्त आदेश डीडीसी सीपी कश्यप ने सोमवार को दिया. सभी बीडीओ को पत्र लिखकर डीडीसी ने कहा कि जुलाई से सितंबर तक भूमि समतलीकरण, मेढ़ बंदी, स्ट्रेगर्ड ट्रेंच, बकरी शेड योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने का आदेश दिया गया था

इसके बाद सभी बीडीओ ने आदेश का पालन नहीं किया. यह कर्तव्यहीनता को दर्शाता है. इस कारण कैंप लगाकर योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया है. पांच अगस्त को सदर चाईबासा, झींकपानी, तांतनगर, खूंटपानी, छह को मंझारी, मझगांव, गुदड़ी, टोन्टो, आठ को जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी, हाटगमहरिया, नौ को सोनुवा, नोवामुंडी, गोइलकेरा व 10 को मनोहरपुर, बंदगांव, आनंदपुर व सीकेपी के पंचायतों में योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version