20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

552 बोतल नकली शराब जब्त, गिरफ्तार उत्पात विभाग ने रविवार की रात की छापेमारी

चाईबासा : उत्पाद विभाग ने रविवार की रात मंझारी थानांतर्गत रंकोई गांव से भारी मात्रा में नकली देशी व विदेशी शराब जब्त किया. वहीं अवैध शराब विक्रेता मनोज साहानी को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि विभाग को मनोज साहानी के रैकेट की जानकारी मिली थी. इसके आधार […]

चाईबासा : उत्पाद विभाग ने रविवार की रात मंझारी थानांतर्गत रंकोई गांव से भारी मात्रा में नकली देशी व विदेशी शराब जब्त किया. वहीं अवैध शराब विक्रेता मनोज साहानी को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि विभाग को मनोज साहानी के रैकेट की जानकारी मिली थी.

इसके आधार पर छापेमारी की गयी. यहां मनोज ने हेमंत पूर्ति का घर भाड़े पर लिया था. इसे गैरकानूनी रूप से नकली विदेशी व देशी शराब का गोदाम बनाया था. यहां से वह विभिन्न गांवों में शराब की सप्लाई करता था. उसके गोदाम से 13 कार्टून में 552 बोतल (132 लीटर) नकली विदेशी शराब व 200 एमएल का एक बोरा देशी महुआ का पाउच (26 लीटर) जब्त किया गया.

हाता के राहुल को चौथा, सीकेपी की मोनिका को 31वां स्थान
चाईबासा. सोमवार को झारखंड कंबाइंड के पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायो) की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इस परीक्षा में हाता के रहने वाले राहुल कुमार डे (150 में से 124 मार्क्स) को झारखंड में चौथा स्थान हासिल हुआ है. वहीं सीकेपी की मोनिका तिर्की काे 31 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
एम्स में पढ़ रहा राहुल
राहुल झारखंड कंबाइंड के जरिये मिलने वाले किसी कॉलेज में ज्वाइन नहीं करेगा, कारण है कि उसे एम्स में भी सफलता मिली थी. उसे एम्स में 158 वां स्थान हासिल हुआ था. यह सफलता हासिल होने के बाद राहुल डे ने एम्स में एडमिशन लिया अौर जब सोमवार को झारखंड कंबाइंड की परीक्षा का रिजल्ट निकला उसी दिन एम्स में राहुल का पहला दिन था. राहुल के पिता जयंतो डे ने कहा कि वे पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं अौर वे शुरू से राहुल को डॉक्टर बनाना चाहते थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल फिलहाल एमबीबीएस कर रहा है लेकिन पीजी वह हार्वर्ड यूनिर्वसिटी से करेगा. यह उसका सपना है. मेडिकल के क्षेत्र में वह रिसर्च करना चाहता है.
झारखंड कंबाइंड िरजल्ट
स्त्री रोग विशेषज्ञ बनना चाहती है सीकेपी की मोनिका
झारखंड कंबाइंड मेडिकल परीक्षा में चक्रधरपुर की छात्रा मोनिका तिर्की ने 31 वां स्थान प्राप्त किया है. सोमवार को जेसीएमई का परिणाम घोषित हुआ. इसमें मोनिका ने परीक्षा में कुल 150 में 63.75 अंक प्राप्त किया. चक्रधरपुर के टोकलो रोड निवासी गोइदा तिर्की की पुत्री मोनिका ने बताया कि वह स्त्री रोग विशेषज्ञ बनकर मानव सेवा करना चाहती हूं. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये जमशेदपुर में रहकर तैयारी की. उसकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चक्रधरपुर से हुई. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुई. इस दौरान मेडिकल कोचिंग का सहारा लिया. बताया कि चिकित्सक बनने और रांची रिम्स में एमबीबीएस करने का बचपन का सपना था. यह सपना पूरा होने से काफी खुश हूं. मोनिका ने कहा कि 5 से 12 अगस्त तक रांची नामकुम में मेडिकल प्रवेश के लिये काउंसिलिंग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें