पेड़ से गिर कर छात्र का हाथ टूटा, सदर अस्पताल के इमरजेंसी में नहीं थे डॉक्टर

बाद में निजी क्लिनिक में कराया गया इलाज जिप उपाध्यक्ष ने व्यवस्था पर जतायी आपत्ति चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत कुदाहातू निवासी सलेंद्र बालमुचू (10) सोमवार को खेल-खेल में पेड़ से गिर गया. उसका दायां हाथ टूट गया, जबकि शरीर में चोट आयी. उसे जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने एसीसी अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:18 AM

बाद में निजी क्लिनिक में कराया गया इलाज

जिप उपाध्यक्ष ने व्यवस्था पर जतायी आपत्ति
चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत कुदाहातू निवासी सलेंद्र बालमुचू (10) सोमवार को खेल-खेल में पेड़ से गिर गया. उसका दायां हाथ टूट गया, जबकि शरीर में चोट आयी. उसे जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने एसीसी अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार को छात्र की स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया.
अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर नहीं होने के कारण परेशानी हुई. जिप उपाध्यक्ष ने ओपीडी में जाकर दूसरे डॉक्टर से डॉ एएन डे (हड्डी विशेषज्ञ) का नंबर लिया. उन्हें फोन लगाने पर उन्होंने बताया गया कि उनकी ड्यूटी नहीं है. सरकारी डॉक्टर के नहीं आने पर वह मरीज को निजी क्लिनिक ले गयी. इसके बाद उसका प्लास्टर कराया गया. जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि वे इस मुद्दे को जिप बैठक में उठायेंगी.

Next Article

Exit mobile version