काली मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना

इसीएल पदाधिकारियों ने मां काली की पूजा कर मांगी मन्नत हर वर्ष सावन मास के अमावस्या तिथि को मां की होती है पूजा-अर्चना दुर्घटना से बचाव, लक्ष्य की प्राप्ति एवं सुख शांति के लिए की जाती है पूजा बोआरीजोर : इसीएल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ललमटिया खनन क्षेत्र स्थित मां काली मंदिर में विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:20 AM

इसीएल पदाधिकारियों ने मां काली की पूजा कर मांगी मन्नत

हर वर्ष सावन मास के अमावस्या तिथि को मां की होती है पूजा-अर्चना
दुर्घटना से बचाव, लक्ष्य की प्राप्ति एवं सुख शांति के लिए की जाती है पूजा
बोआरीजोर : इसीएल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ललमटिया खनन क्षेत्र स्थित मां काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. परंपरा के मुुताबिक हर वर्ष श्रावण माह के अमावस्या तिथि को मां काली की पूजा-अर्चना की जाती है.
मंगलवार को भी पदाधिकारियों ने मां की पूजा कर परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ दुर्घटना से बचाव, सुख-शांति, कोयला उत्पादन के लक्ष्य की प्राप्ति, कंपनी के सभी बड़े-बड़े वाहनों तथा मशीन के बेहतर संचालन एवं बेहतर कोल उत्पादन के लिए मन्नत मांगी. पूजन कार्य में मुख्य रूप से इसीएल पदाधिकारी वीपी सिंह, एसके झा, डी मंडल, डीएन झा सहित अन्य मौजूद थे. श्री झा ने कहा कि मां की पूजा के बाद प्रसाद आदि का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version