डोभा में डूबने से मासूम की मौत

सदर प्रखंड के बादुड़ी पंचायत की घटना... डोभा में मेड़ भी नहीं, किनारे पर पेड़ भी नहीं चाईबासा : जल संरक्षण के लिये बनाये गये डोभा ने गुरुवार को एक महिला के तीन साल के बच्चे को लील लिया. जिले में डोभा में डूबने की यह पहली घटना है. यह घटना जिला मुख्यालय चाईबासा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 6:08 AM

सदर प्रखंड के बादुड़ी पंचायत की घटना

डोभा में मेड़ भी नहीं, किनारे पर पेड़ भी नहीं
चाईबासा : जल संरक्षण के लिये बनाये गये डोभा ने गुरुवार को एक महिला के तीन साल के बच्चे को लील लिया. जिले में डोभा में डूबने की यह पहली घटना है. यह घटना जिला मुख्यालय चाईबासा से महज चार किलोमीटर दूर सदर प्रखंड की बादुडी पंचायत अंतर्गत डोबरोसाई में घटी. घटना गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच की बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय तीन साल का नक्स पाडेया अपनी मां शुक्रमनी पाडेया के साथ खेत आया हुआ था. शुक्रमनी खेत में काम कर रही थी, जबकि उसका बेटा दूसरे बच्चों के साथ खेत में बने डोभा के पास चला गया. डोभा के करीब जाते ही नक्स पाडेया का पैर फिसल गया और वह डोभा में गिर गया. इसकी जानकारी होने पर गांव के कुछ लोगों ने नक्स को डोभा से निकाला था. लेकिन तब तक नक्स की मौत हो चुकी थी.
पति के बाद बच्चे को भी खोया
पति की मौत के बाद शुक्रमनी ने आज अपने बच्चे नक्स को भी खो दिया. दोपहर लगभग एक बजे उसे बच्चे को डोभा में डूबने से मौत की जानकारी हुई. जिसके बाद वह खेत का काम छोड़कर डोभा के पास पहुंची. जहां पर वह लगभग तीन बजे तक अपने बच्चे के शव के साथ वहीं बैठी रही. देर शाम गांव वालों की मदद से नक्स के शव को दफना दिया गया.