सफलता व मेहनत एक-दूसरे के पूरक
कारमेल मवि. वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक जोबा माझी ने कहा चक्रधरपुर : पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी ने कहा कि सफलता और मेहनत एक-दूसरे के पूरक हैं. मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे. कारमेल मध्य विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर […]
कारमेल मवि. वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक जोबा माझी ने कहा
चक्रधरपुर : पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी ने कहा कि सफलता और मेहनत एक-दूसरे के पूरक हैं. मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे. कारमेल मध्य विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि एक महिला शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है.
इसके पूर्व श्रीमती माझी व विशिष्ट अतिथि कारमेल हाइस्कूल की प्राचार्या सिस्टर जगरानी, विद्यालय के प्राचार्या सिस्टर माइकल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. इस दौरान स्कूल के छात्राओं ने वंदना नृत्य, स्वागत गान, संबलपुरी व नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. वार्षिक परीक्षा में सफल छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. संचालन शिक्षिका इंदु कुजूर व कविता बाग ने की.
समारोह को सफल बनाने में सिस्टर बेरनादेत्त, सिस्टर मुक्ति, मर्सी मिंज, ज्योति टोप्पो, जेएलदा लकड़ा, एस कुल्लू, सरिता टेटे, जयंती एक्का, शोभा आईंद, सत्य प्रभा महतो आदि शिक्षिक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर झामुमो जिला संगठन सचिव दीपक प्रधान, टेरेंस सलवाडोर समेत स्कूल के कर्मचारी व छात्राएं मौजूद थीं.
छह बच्चों को मिली छात्रवृत्ति. समारोह में जमशेदपुर एजुकेशन कॉरपोरेशन की ओर से छह बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में तीन-तीन हजार रुपये दिये गये, जिसमें प्रिया राय, प्रिंस डेविड, चमरू बोदरा, राज सोय, जोल्डन मिंज व मेनका मुंडू शामिल हैं.
नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं. उपस्थित बच्चे.
सफल छात्रा को सम्मानित करतीं विधायक व अन्य.
इन छात्राओं को मिला सम्मान
वर्ग एक में आरती महतो, किरण तांती, सृष्टि गुप्ता, वर्ग दो में निशा सोय, अदिति पुरती, पुष्पा सोय मेहविस परवीन, वर्ग तीन में रीतिका महतो, सुमति कैवर्त, आफिया नसरीन, वर्ग चार में अनुप्रिया टुडू, अलिसा फिरदोस, तानिया साह, वर्ग पांच में तकदीश सेहर, खतिजा परवीन, सोनल खलखो, वर्ग छह में जूही चौरासिया, गौसिया परवीन, बबली हेस्सा, वर्ग सात में कविता बाग,
शिवाजी तियु, मधुमिता कोया, वर्ग आठ में वीणा दास, तमन्ना परवीन, रविना हांसदा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थास से वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुई. वर्ग दो के चात्रा निशा सोय, वर्ग तीन के अनुप्रिया टुडू एवं वर्ग आठ में वीणा दास ने स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र रहे. सभी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.