महादेवशाल. भजन संध्या में झुमते रहे कांवरियां
Advertisement
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया…
महादेवशाल. भजन संध्या में झुमते रहे कांवरियां गोइलकेरा में भजन संध्या कार्यक्रम उपस्थित कांवरिया चक्रधरपुर : महादेवशाल धाम में तीसरी सोमवारी को कांवरियों की सुविधा के लिये रविवार की शाम प्रीत सेवा संघ चक्रधरपुर की ओर से भव्य भजन संध्या एवं भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गोइलकेरा थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी […]
गोइलकेरा में भजन संध्या कार्यक्रम उपस्थित कांवरिया
चक्रधरपुर : महादेवशाल धाम में तीसरी सोमवारी को कांवरियों की सुविधा के लिये रविवार की शाम प्रीत सेवा संघ चक्रधरपुर की ओर से भव्य भजन संध्या एवं भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गोइलकेरा थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात भजन गायक उत्तम साह ने मां पार्वती व शिव जी का लगाया जिसने फेरा से भजन संध्या कार्यक्रम का श्री गणेश किया. इसके बाद शिव नाम से है जगत में उजाला, चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है आदि भजन गाकर हजारों कांवरियों को मंत्र मुग्ध किया. भजन संध्या कार्यक्रमें धर्मेंद्र केजरीवाल ,
पूजा झा , महुआ चैनल के विजेता इशा व जमशेदरपुर की मीली कुमारी ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर रात भर कांवरियों व श्रोताओं को झुमाते रहे. वहीं संजय कुमार ओरगन, जय प्रकाश नाल, चंदन कुमार बैंजो, बबलू कुमार पेड व पिंटू कुमार ढोल बजा कर गायकों का भरपूर साथ दिया. रविवार की रात आठ बजे से शुरू हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम सुबह तीन बजे तक चलता. भंडारा में करीब चार हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम से पूर्व प्रीत सेवा संघ के प्रमुख कमल आजमानी, बिनोद अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. मौके पर राजेश आजमानी, संजय मिश्रा, विरेंद्र यादव, प्रवीर प्रमाणिक, बलराज हिंदवार, बिनोद भगेरिया, गौरी शंकर महतो, कमल देव गिरी आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement