सदर अस्पताल से साइकिल चोरी करते युवक की पिटाई
जवानों ने पकड़कर थाने को सौंपा, आरोपी कदमा (जमशेदपुर) का निवासी चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड के पास से सोमवार की सुबह 11 बजे साइकिल चोरी करते एक युवक को झारखंड शस्त्र वाहिनी के जवानों ने पकड़कर पिटाई कर दी. वहीं उसके दो साथी फरार हो गये. आरोपी का नाम विकास सरदार […]
जवानों ने पकड़कर थाने को सौंपा, आरोपी कदमा (जमशेदपुर) का निवासी
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड के पास से सोमवार की सुबह 11 बजे साइकिल चोरी करते एक युवक को झारखंड शस्त्र वाहिनी के जवानों ने पकड़कर पिटाई कर दी. वहीं उसके दो साथी फरार हो गये. आरोपी का नाम विकास सरदार (32) है. वह जमशेदपुर के कदमा का रहने वाला बताया जा रहा है. विकास ने जवानों को बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ सुबह टाटा-गुवा पसैंजर से चाईबासा आया था. तीनों सुबह ग्यारह बजे सदर अस्पताल हुंचे थे. यहां से साइकिल चोरी कर भाग रहे थे. इस दौरान जवानों की नजर उनपर पड़ गयी. उसे सदर थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.