डायन बताकर महिला का किया अपहरण, हत्या की आशंका
पति ने गांव के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, आरोपी फरार टोंटो : टोंटो थानांतर्गत हेसासुरनिया में डायन बताकर जोयावती हेस्सा (30) का गांव के चार लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना छह अगस्त की रात की है. इस संबंध में नौ अगस्त की रात जोयावती के पति सुवदिया हेस्सा की शिकायत पर […]
पति ने गांव के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, आरोपी फरार
टोंटो : टोंटो थानांतर्गत हेसासुरनिया में डायन बताकर जोयावती हेस्सा (30) का गांव के चार लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना छह अगस्त की रात की है. इस संबंध में नौ अगस्त की रात जोयावती के पति सुवदिया हेस्सा की शिकायत पर पचाय हेस्सा, राईगा हेस्सा, सोमाय उर्फ मानकी हेस्सा व विसिंग हेस्सा के खिलाफ अपहरण व हत्या की आशंका का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद चारों गांव से फरार हैं. पुलिस ने बुधवार को स्पेशल ब्रांच चाइबासा से खोजी कुत्ता बुलाकर हेसासुरनिया गांव व आसपास के जंगल में जांच की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
मौके पर टोंटो थाना प्रभारी बम शंकर यादव, झींकपानी थाना प्रभारी संजय कुमार झा व पुलिस के जवान मौजूद थे. सुवदिया ने पुलिस को बताया कि वह छह अगस्त की रात आठ बजे एसीसी प्लांट में ड्यूटी पर चला गया. वह ठेका मजदूर है. सात अगस्त की सुबह वह घर पहुंचा, तो पत्नी घर में नहीं थी. बड़ी बेटी तिरसी हेस्सा (12) ने बताया कि उसकी मां जोयावती हेस्सा (30) को गांव के पचाय हेस्सा, राइगा हेस्सा, सोमाय हेस्सा उर्फ मानकी हेस्सा व विसिंग हेस्सा डायन का आरोप लगाकर अपने साथ ले गये. इसके बाद सुवदिया ने पत्नी की खोजबीन की. उन्होंने ग्रामीण मुंडा के समक्ष मामले को रखा, लेकिन कहीं पता नहीं चला.