मालगाडी के आगे कूद गया युवक

नोवामुंडी : पारिवारिक कलह को लेकर मंगलवार देर रात नोवामुंडी निवासी युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आजाद बस्ती का रहने वाला किलू सांडिल (24) के साथ परिवार वालों की कहासुनी हो गयी थी. गुस्से में आकर किलू बड़ाजामदा जाने वाली अप लाइन पर मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 4:11 AM

नोवामुंडी : पारिवारिक कलह को लेकर मंगलवार देर रात नोवामुंडी निवासी युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आजाद बस्ती का रहने वाला किलू सांडिल (24) के साथ परिवार वालों की कहासुनी हो गयी थी.

गुस्से में आकर किलू बड़ाजामदा जाने वाली अप लाइन पर मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट गया. इससे उसका सिर ध से अलग हो गया. बुधवार सुबह डांगुवापोसी रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. परिजनों से पूछताछ में सारा मामला सामने आया.

Next Article

Exit mobile version