परिजनों ने नहीं उठाया शव

किरीबुरू : मेघाहातुबुरू सेल माइंस की बस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान किरीबुरू हिलटॉप निवासी गांधी कुंटिया (25) के रूप में की गयी है. घटना बुधवार दोपहर बेथल बैंक के पास मुख्य मार्ग पर घटी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मेघाहातुबुरू की बस जेएच-06बी 5807 प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 4:11 AM

किरीबुरू : मेघाहातुबुरू सेल माइंस की बस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान किरीबुरू हिलटॉप निवासी गांधी कुंटिया (25) के रूप में की गयी है. घटना बुधवार दोपहर बेथल बैंक के पास मुख्य मार्ग पर घटी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मेघाहातुबुरू की बस जेएच-06बी 5807 प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों को लेने जा रही थी. बस ने साइकिल से जा रहे गांधी को ओवरटेक किया, ठीक उसी समय खराब सक के कारण गांधी की साइकिल का टायर फिसल गया और वह बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया. दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक बस छोकर फरार हो गया.

पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बस सेल कर्मी एसी महापात्र चला रहा था. पीडि़त परिवार को मुआवजा व जीविका चलाने के लिए नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों ने शव को नहीं उठाने दिया. इसके बाद एसडीपीओ कार्यालय में मेघाहातुबुरू के अधिकारियों, परिजनों और जनप्रतिनिधियों की त्रिपक्षीय वार्ता की गयी. लेकिन सेल ने नियमों का हवाला देकर मुआवजा दने से इनकार कर दिया. इसके बाद लोग शव को नहीं उठाने पर अड़े हुए थे.

Next Article

Exit mobile version