मनोहरपुर : उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आये वृद्ध की मौत

ट्रेन के गेट को सब्जियों की बोरियां रखने से हो गया था जाम उतरने के क्रम में ट्रैक पर गिर पड़े मागता गोदसरा गिरते ही चल पड़ी ट्रेन मनोहरपुर : मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 3:01 AM

ट्रेन के गेट को सब्जियों की बोरियां रखने से हो गया था जाम

उतरने के क्रम में ट्रैक पर गिर पड़े मागता गोदसरा
गिरते ही चल पड़ी ट्रेन
मनोहरपुर : मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार प्रखंड के अरवाकोचा गांव निवासी मागता गोदसरा (68) पत्नी पेलोम गोदसरा संग टिटलागढ़-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस से राउरकेला से मनोहरपुर आ रहा था.
ट्रेन के मनोहरपुर स्टेशन पर पहुंचने पर उतरने के लिए आपाधापी होने लगी. इस बीच हर दिन की तरह उक्त ट्रेन पर अवैध रूप से लादे जाने वाले सब्जी की बोरियों को गेट के पास रख दिया गया, जिससे गेट जाम हो गया. इस दौरान किसी तरह पेलोम गोदसरा प्लेटफॉर्म पर उतर गयीं, लेकिन पति मागता गोदसरा उतरने के क्रम में फिसल कर नीचे गिर गये. इस बीच ट्रेन चलने लगी. ट्रेन जाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जीवित हालत में मनोहरपुर के सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों की काटें हाजिरी

Next Article

Exit mobile version