चोरी की पांच बाइक के साथ दो गिरफ्तार
तसवीर: 20 एम 1 में चोरी की बरामद बाइक के साथ गिरफ्तार अभियुक्त. मनोहरपुर : बंडामुंडा समेत आसपास के क्षेत्रों में हुई बाइकों की चोरी के मामले में बंडामुंडा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक आरोपी बंडामुंडा सी सेक्टर निवासी किशोर सिंह उर्फ घुरघुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया […]
तसवीर: 20 एम 1 में चोरी की बरामद बाइक के साथ गिरफ्तार अभियुक्त.
मनोहरपुर : बंडामुंडा समेत आसपास के क्षेत्रों में हुई बाइकों की चोरी के मामले में बंडामुंडा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक आरोपी बंडामुंडा सी सेक्टर निवासी किशोर सिंह उर्फ घुरघुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने पांच बाइक भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के धानापाली निवासी विनोद महतो (26) को भी गिरफ्तार किया गया है.
किशोर के पास से पुलिस ने एक हीरो होंडा स्पलेंडर, दो बजाज डिस्कवर, एक हीरो होंडा सीडी डीलकश एवं एक बजाज पल्सर बरामद किया है. सभी बाइक बंडामुंडा से चोरी हुए थे.