शिक्षक दायित्व निभायें, बेहतर पढायें : मुखिया
बैठक को संबोधित करते मुखिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? बंदगांव […]
बैठक को संबोधित करते मुखिया.
बंदगांव : हुडांगदा पंचायत भवन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक मुखिया विजय नाग की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री नाग ने कहा की पंचायत में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में शिक्षकों का भी दायित्व है कि वे बच्चे को बेहतर ढंग से पढ़ायें. अभिभावक भी प्रति दिन बच्चे को विद्यालय भेजें. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आठ शिक्षकों को मुखिया द्वारा शो-कॉज किया गया. बैठक में जोत्सना बांकिरा, रूपो देवी, संतोष महतो, कृष्ण दयाल बोदरा, मुरारी कोड़ा, राखी रानी होता, उषा कुमारी, सुकरमनी बोदरा, सोनाराम महतो, मार्शल केरकट्टा, नेहा बोदरा समेत सरकारी व पारा शिक्षक उपस्थित थे.