गुदड़ी के लोगों के लिए हो सड़कें : जोबा
गोइलकेरा : कार्यक्रम में जोबा माझी ने सीएम के समक्ष गुदड़ी के लोगों के लिए सोनुवा व गोइलकेरा से गुदड़ी तक जाने की सड़क तथा गुदड़ी के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग रखी. अब हर घर में होगी बिजली : प्रबंध निदेशक कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल परवार […]
गोइलकेरा : कार्यक्रम में जोबा माझी ने सीएम के समक्ष गुदड़ी के लोगों के लिए सोनुवा व गोइलकेरा से गुदड़ी तक जाने की सड़क तथा गुदड़ी के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग रखी.
अब हर घर में होगी बिजली : प्रबंध निदेशक
कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल परवार ने कहा कि समूचे झारखंड में विद्युतीकरण के लिए प्लानिंग पर काम शुरू किया, तो पाया कि एक ऐसा प्रखंड भी है, जहां की 88 गांव में से 87 गांवों को आज भी बिजली का इंतजार है. इसके बाद हमने इसकी प्लानिंंग की तथा सीएम के पास भेजा, जिसे सीएम ने स्वीकृत दे दी है. अब गुदड़ी का हर घर रोशन होगा.
गुदड़ी के विकास का हुआ शंखनाद : उपायुक्त
जिले के उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि गुदड़ी के चहुंमुखी विकास का आज से शंखनाद हो गया है. गौरवांवित गुदड़ी की सोच को लेकर एक नयी शुरुआत की गयी है.
छह माह में ही उखड़ने लगी सड़क