सीकेपी ग्रामीण बैंक मैनेजर की पत्नी का बैग छीना, धराया
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉम नंबर एक पर उचक्कों ने चक्रधरपुर ग्रामीण बैंक के मैनेजर की पत्नी का बैग झपट लिया. शोर मचाने पर लोग जुटे और भाग रहे युवक को खदेड़ कर जेआरपी ने प्लेटफॉम नंबर पांच में पकड़ लिया. युवक का नाम देवदास है. पुलिस ने उसके पास से बैग भी बरामद […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉम नंबर एक पर उचक्कों ने चक्रधरपुर ग्रामीण बैंक के मैनेजर की पत्नी का बैग झपट लिया. शोर मचाने पर लोग जुटे और भाग रहे युवक को खदेड़ कर जेआरपी ने प्लेटफॉम नंबर पांच में पकड़ लिया. युवक का नाम देवदास है.
पुलिस ने उसके पास से बैग भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में टाटानगर रेल थाने में बैंक मैनेजर राहुल रोशन के बयान पर देवदास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर धनबाद से पत्नी व बच्चों के साथ टाटानगर पहुंचे थे और प्लेटफॉम नंबर एक पर सीकेपी जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.