पांच में मिले डेंगू के लक्षण चंपुआ

डेंगू पीड़ित दो लोगों का भुवनेश्वर में चल रहा इलाज स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सफाई व फॉगिंग शुरू जैंतगढ़ : चंपुआ में डेंगू के पांच मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत है. हालांकि जिला स्वास्थ्य महकमा कमर कसने का दावा कर रहा है. जबकि चंपुआ अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 3:11 AM

डेंगू पीड़ित दो लोगों का भुवनेश्वर में चल रहा इलाज

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सफाई व फॉगिंग शुरू
जैंतगढ़ : चंपुआ में डेंगू के पांच मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत है. हालांकि जिला स्वास्थ्य महकमा कमर कसने का दावा कर रहा है. जबकि चंपुआ अस्पताल में डेंगू के उपचार की व्यवस्था नहीं होने के कारण चिकित्सक डेंगू का संदेह होने पर मरीज को क्योंझर या बड़बिल अस्पताल रेफर कर रहे हैं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक चंपुआ में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इनमें मो अनस व ताजिया परवीन शामिल है. दोनों चंपुआ के अलीनगर निवासी हैं. दोनों का इलाज भुवनेश्वर में चल रहा है. दोनों की स्थिति में सुधार है. इनके अलावा कालिका प्रसाद गांव के देवव्रत राउत, चंपुआ बस्ती की एक युवती और काटुरीकाना गांव के एक युवक के डेंगू से ग्रस्त होने की बात कही जा रही है.
चंपुआ में डेंगू को लेकर सब कलेक्टर गौरहरि बेहरा खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. एसडीपीओ मेक्सीमा लकड़ा, एडीएमओ और आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया आदि ने मोर्चा संभाल रखा है. तहसीलदार नारायण धल सभी वार्डों में घूम-घूम कर कर्मियों के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लारवा नष्ट करने के लिए फागिंग व साफ-सफाई करायी जा रही है. डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. माइनिंग एरिया डेवलपमेंट कमेटी भी डेंगू पर काबू पाने और सफाई में लगा है.
चंपुआ में दो लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है. चंपुआ में डेंगू काबू में है. प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है. सारी व्यवस्था की जा रही है.
नारायण धल, चंपुआ तहसीलदारण
चंपुआ में डेंगू से जैंतगढ़ में दहशत
जैंतगढ़. पड़ोसी राज्य ओड़िशा के चंपुआ शहर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद जैंतगढ़ में दहशत है. जैंतगढ़ व चंपुआ के बीच केवल वैतरणी नदी है. जैंतगढ़ व आसपास के लोग 70 प्रतिशत काम के लिए चंपुआ पर निर्भर है. पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से डेंगू के बचाव को लेकर कोई उपाय नहीं किये जाने से लोग सहमे हुए हैं. समाजसेवी दुर्गा बेहरा, अजय बेहरा, रमेश वर्मा, सुभाष नायक, विनय साह, मुन्ना पोद्दार, आबिद हुसैन आदि ने जैंतगढ़ ने भी साफ सफाई कराने डीडीटी का छिड़काव कराने, फागिंग कराने सहित बचाव के सारे उपाय कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version