रविवार रात ढाई बजे हुआ प्रसव, सुबह 11 बजे लाया गया अस्पताल

प्रसव के बाद अधिक रक्त स्राव होने से बिगड़ी स्थिति हाटगम्हरिया प्रखंड के इलीगड़ा की घटना केमिकल के अभाव में नहीं हो पा रही जांच चाईबासा. प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में डेंगू की प्रारंभिक जांच के लिए उपयोग में आने वाला सीबीसी नामक केमिकल उपलब्ध नहीं है. वहीं अन्य कई केमिकल का अभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 6:31 AM

प्रसव के बाद अधिक रक्त स्राव होने से बिगड़ी स्थिति

हाटगम्हरिया प्रखंड के इलीगड़ा की घटना
केमिकल के अभाव में नहीं हो पा रही जांच
चाईबासा. प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में डेंगू की प्रारंभिक जांच के लिए उपयोग में आने वाला सीबीसी नामक केमिकल उपलब्ध नहीं है. वहीं अन्य कई केमिकल का अभाव है. इससे जिला जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में ब्लड शुगर, सोडियम पोटैशियम, ब्लरूबीन, ऑस्ट्रेलिया एंटिजन, विड़ाल आदि की जांच कई दिनों से नहीं हो पा रही है. मानवाधिकार कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने डीसी को पत्र लिखकर ध्यान देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version