जगन्नाथपुर : इंटर कॉलेज व दो स्कूलों की हुई जांच

जगन्नाथपुर : उपायुक्त शांतनु अग्रहरि के निर्देश पर मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के इंटर कॉलेज, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सियालजोड़ा की दो सदस्यीय टीम ने जांच की. टीम का संयोजक प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको और सदस्य चिकित्सक प्रभारी सुशांतो माझी थे. टीम सबसे पहले इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर पहुंची. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:49 AM

जगन्नाथपुर : उपायुक्त शांतनु अग्रहरि के निर्देश पर मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के इंटर कॉलेज, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सियालजोड़ा की दो सदस्यीय टीम ने जांच की. टीम का संयोजक प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको और सदस्य चिकित्सक प्रभारी सुशांतो माझी थे. टीम सबसे पहले इंटर कॉलेज जगन्नाथपुर पहुंची. यहां प्रधाध्यापक गणेश चंद्र गोप से कॉलेज के कागजात मांगी.

बीडीओ ने शिक्षक विवरणी, कॉलेज की जमीन, कमरों की संख्या, प्रयोगशाला, बेंच डेस्क, कंप्यूटर, विद्यालय संचालन का फंड, शौचालय, सेवा शर्त नियमवाली आदि से संबंधित मानक व शर्त की जांच की. इसके बाद कॉलेज की बिल्डिंग का निरीक्षण किया. टीम ने पद्मावती जैन शिशु मंदिर के प्रधानध्यापक आनंद गोस्वामी से स्थायी प्रस्वीकृति के लिए मानक से संबंधित शर्त की जांच की. वहीं जमीन, बिल्डिंग, शिक्षक प्रमाण पत्र की जानकारी ली. अंत में सियालजोड़ा उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. बीडीओ ने जल्द जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपने की बात कही.

स्थायी प्रस्वीकृति के लिए डीसी ने बनायी थी जांच टीम
टीम जल्द डीसी को सौंपेगी जांच रिपोर्ट
एइ व पंसेवक का वेतन कटा 3 रोजगार सेवकों को शो-कॉज
आरोपियों को बचा रही थाना प्रभारी
मुकेश गोप हत्याकांड की एसडीपीओ ने की जांच, पत्नी का आरोप
एइ व पंसेवक का वेतन कटा 3 रोजगार सेवकों को शो-कॉज

Next Article

Exit mobile version