11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी को मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की

डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते समाज के लोग. प्रदर्शन को लेकर मुस्तैद रही पुलिस. पुलिस अगर चोर का साथ दे, तो जनता कहां जाये किरीबुरु : मेघाहातुबुरु स्थित शनिचरा बाजार में मोबाइल दुकान चलाने वाले देवेंद्र सामल ने किरीबुरु थाने में पदस्थापित पदाधिकारी रामायण राम के खिलाफ एसडीपीओ से लिखित शिकायत की है. देवेंद्र […]

डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते समाज के लोग.

प्रदर्शन को लेकर मुस्तैद रही पुलिस.
पुलिस अगर चोर का साथ दे, तो जनता कहां जाये
किरीबुरु : मेघाहातुबुरु स्थित शनिचरा बाजार में मोबाइल दुकान चलाने वाले देवेंद्र सामल ने किरीबुरु थाने में पदस्थापित पदाधिकारी रामायण राम के खिलाफ एसडीपीओ से लिखित शिकायत की है. देवेंद्र ने कहा कि बीते पांच अगस्त को मेरी दुकान से तीन मोबाइल चोरी हो गयी. कुछ दिन बाद कालू नामक एक युवक एक नया मोबाइल में लेमिनेशन कराने मेरे पास आया. मोबाइल देख मुजे संदेह हुआ. आइइएमआइ नम्बर देखा तो पता चला कि यह मोबाइल मेरा ही है, जो चोरी हो गया है. मैंने कालू से मोबाइल के बारे में पूछा तो वह झगड़ने लगा.
मैंने मोबाइल देने से इनकार किया, तो वह उक्त पुलिस अधिकारी को ले आया. पुलिस पदाधिकारी रामायण राम ने आइइएमआइ नंबर मिलाने के बाद मोबाइल अपने साथ ले गये. हमें थाने बुलाया. थाने में रामायण राम ने कहा की कालू को ढा़ई हजार रुपये दे दो. इसमें से पुलिस एक हजार लेगी और कालू पंद्रह सौ रुपये लेगा. मैंने नहीं चाहते हुए भी ढा़ई हजार रुपये देकर मोबाइल ले लिया. उक्त मोबाइल की कीमत 7500 रुपये है. अब सवाल यह है कि पुलिस न्याय दिलाने की जगह चोर का साथ देने लगे तो आम जनता क्या करे. देवेंद्र ने एसडीपीओ को बताया की वह गरीब है. मोबाइल बेच कर परिवार चलाता है. ज्ञात हो कि देवेंद्र शिकायत पत्र लेकर पहले थाना गया, लेकिन उसकी शिकायत नहीं ली गयी. उसके बाद एसडीपीओ से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.
दुकानदार ने एसडीपीओ से की पुलिस पदाधिकारी की शिकायत, कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें