छह को नुआखाई पर्व मनाने का निर्णय

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के बारहखोली स्थित शिवमंदिर परिसर में गुरुवार को पश्चिमी ओड़िया एसोसिएशन चक्रधरपुर की बैठक नुआखाई पर्व को लेकर हुईष जिसमें 6 सितंबर को नुआखाई पर्व मनाने और 24 सितंबर को मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मुन्ना कुम्हार ने कहा कि नुआखाई पश्चिम ओड़िशा का प्रसिद्ध पर्व है. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 1:03 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के बारहखोली स्थित शिवमंदिर परिसर में गुरुवार को पश्चिमी ओड़िया एसोसिएशन चक्रधरपुर की बैठक नुआखाई पर्व को लेकर हुईष जिसमें 6 सितंबर को नुआखाई पर्व मनाने और 24 सितंबर को मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मुन्ना कुम्हार ने कहा कि नुआखाई पश्चिम ओड़िशा का प्रसिद्ध पर्व है. इस मौके पर बजरंगी दास, मुन्ना कुम्हार, बगीरथी तांति, मिथुन बाग, जयशंकर तांती, बाबु भोई, एमसी भाइना, बिपिन दीप, श्रवण कुमार, उग्रसेन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version