सीकेपी : कैरम टूर्नामेंट में राकेश बना जिला चैंपियन

विजेता राकेश लाल को ट्रॉफी देते अतिथि. चक्रधरपुर : मो सलाम मेमोरियल जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट का खिताब राकेश लाल ने जीत लिया है. फाइनल में सीधे सेटों में तरुण मुखी को 21-10, 23-06 से पराजित किया. मालूम हो कि पिछले वर्ष राकेश लाल उपविजेता रहा था. टूर्नामेंट का आयोजन हिंद परिषद द्वारा किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 1:05 AM

विजेता राकेश लाल को ट्रॉफी देते अतिथि.

चक्रधरपुर : मो सलाम मेमोरियल जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट का खिताब राकेश लाल ने जीत लिया है. फाइनल में सीधे सेटों में तरुण मुखी को 21-10, 23-06 से पराजित किया. मालूम हो कि पिछले वर्ष राकेश लाल उपविजेता रहा था. टूर्नामेंट का आयोजन हिंद परिषद द्वारा किया गया था. फाइनल मुकाबले की अंपायरिंग राजा बाग व राजेश शर्मा ने की. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लेफ्टिनेंट प्रो एके त्रिपाठी ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया. हिंद परिषद के वयोवृद्ध सदस्य एलएन साहु व आजसू जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो समारोह के विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर परिषद के सबसे वरीय सदस्य एके नंदी को भी सम्मानित किया गया.
मंच का संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि प्रो त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद कैरम के खिलाड़ियों को पहचान देने का काम कर रहा है. हिंद परिषद के केयरटेकर राजेश शर्मा ने कहा कि निकट भविष्य में वृहद स्तर पर कैरम प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. मौके पर ताज आलम, राजा बाग, राजेश शर्मा, बब्लू साव, वारेन डिसूजा, शंकर तांती, विनय प्रधान, अशोक करण, जीतेंद्र लकड़ा, मुरारी प्रजापति, संजीत, दीपक पान, त्रिलोकी कसेरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version