भगवान कृष्ण का जन्म के बाद भक्तों ने झुलाया झूला
चाईबासा : हरि मिलन भक्त मंडल शंभु मंदिर टुगरी ने गुरुवार को जन्माष्टमी मनायी. मौके पर मंडल की ओर से बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर करने वाले बच्चों पुरस्कृत किया गया. मंडल समिति के सदस्य दिलीप कुमार साहू, टिंकू शर्मा, दुर्गेश खतरी, राजू रजक बेहतर कार्य के लिए सम्मानित […]
चाईबासा : हरि मिलन भक्त मंडल शंभु मंदिर टुगरी ने गुरुवार को जन्माष्टमी मनायी. मौके पर मंडल की ओर से बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर करने वाले बच्चों पुरस्कृत किया गया. मंडल समिति के सदस्य दिलीप कुमार साहू, टिंकू शर्मा, दुर्गेश खतरी, राजू रजक बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किये गयं. मंदिर में कृष्ण भक्तों ने रंगोली बनाकर देर रात में भगवान को भोग चढ़ाया. वहीं नन्हें कान्हा का जन्म के बाद मंदिरों में झुला लगाकर उन्हें झुलाया गया. शहर के विभिन्न हिस्सों में भगवान कृष्णा की पूजा की गयी. घरों में भी युवतियों ने झुला लगाकर रातभर पूजा पाठ की.