उदघाटन से पूर्व उखड़ी करोड़ों की सड़क
आनंदपुर. कई जगह सड़क धंसी, लीपापोती कर छिपाने का हो रहा प्रयास आनंदपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बोड़ेता से रुंघी करीब डेढ़ किमी तक बनी सड़क उद्घाटन से पहले ही उखड़ने लगी है. आरइओ विभाग से बने इस नवनिर्मित सड़क का उदघाटन 21 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा ऑनलाइन कराया गया था. उक्त […]
आनंदपुर. कई जगह सड़क धंसी, लीपापोती कर छिपाने का हो रहा प्रयास
आनंदपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बोड़ेता से रुंघी करीब डेढ़ किमी तक बनी सड़क उद्घाटन से पहले ही उखड़ने लगी है. आरइओ विभाग से बने इस नवनिर्मित सड़क का उदघाटन 21 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा ऑनलाइन कराया गया था. उक्त सड़क पर कई स्थानों से उखड़ गयी है और कई स्थानों पर धंस भी चुकी है. जिस स्थान पर सड़क धंस चुकी है, वहां संवेदक द्वारा मैटेरियल डाल कर छिपाने का प्रयास किया गया है.
योजना स्थल पर कार्य शुरू होने से लेकर काम के खत्म होने तक किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था. 21 को ऑनलाइन उद्घाटन होने के बाद भी अब तक वहां बोर्ड नहीं लगाया गया है. विभागीय सांठगांठ के कारण जिला प्रशासन से सच्चाई छुपाकर मुख्यमंत्री से क्षतिग्रस्त सड़क का उद्घाटन करा दिया गया. बहरहाल इस बाबत विभाग के कनीय अभियंता कौशिक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की.
कहा कि जांच कर मरम्मत करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि मनोहरपुर प्रखंड से संबंधित विभिन्न आधे-अधूरे, निर्माणाधीन योजनाओं, क्षतिग्रस्त योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन कराने के पीछे विभाग व संवेदक क्लीन चिट के कारण ऐसा किये जाने की बात सामने आ रही है.
क्षतिग्रस्त सड़क का सीएम से कराया उदघाटन, होगी जांच : विधायक
विभाग ने सीएम को रखा अंधेरे में, होगी जांच : जोबा माझी
मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने बताया कि 21 अगस्त को मुख्यमंत्री के हाथों जिन योजनाओं को उदघाटन कराया गया है. वे सभी कागजों पर पूर्ण हैं. कई योजनाएं धरातल पर अधूरी हैं. विभागों ने सीएम को अंधेरे में रख योजनाओं का उदघाटन कराया है. इस मामले में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से मिल कर योजनाओं की जांच करायी जायेगी.