हर घर में सदस्यों की जांच करेगी टीम

एलसीडीसी अभियान के लिए माइक्रो प्लान का निर्देश चाईबासा : डीसीसी चंद्रमोहन प्रकाश कश्यप ने कहा कि लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन (एलसीडीसी) की सफलता के लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें. 14 दिनों (पांच से 19 सितंबर) तक चलने वाले अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिले के हर घर में जाकर परिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 1:07 AM

एलसीडीसी अभियान के लिए माइक्रो प्लान का निर्देश

चाईबासा : डीसीसी चंद्रमोहन प्रकाश कश्यप ने कहा कि लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन (एलसीडीसी) की सफलता के लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें. 14 दिनों (पांच से 19 सितंबर) तक चलने वाले अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिले के हर घर में जाकर परिवार के सभी सदस्यों की जांच करेंगे. कुष्ठ रोगी मिलने पर निःशुल्क दवा दी जायेगी. इसके लिए प्रखंड स्तरीय कुष्ठ खोजी दल का गठन किया गया है. दो वर्ष से ऊपर की महिला को महिला कार्यकर्ता और पुरुष को पुरुष कार्यकर्ता शरीर की जांच करेंगे.
बीते सोमवार को डीडीसी की अध्यक्षता में हुई एलसीडीसी जिला समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने कहा था कि जबतक कुष्ठ रोगी सामने नहीं आयेंगे, तबतक स्थिति नियंत्रण करना कठिन होगा.
कुष्ठ रोगी सामने आयें. दवा से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. एलसीडीसी प्रोग्राम का उद्देश्य कुष्ठ रोगियों की पहचान कर इलाज करना है. खोजी दल 1000 की जनसंख्या पर एक सहिया व एक पुरुष वोलेंटियर के जरिये कार्य करेगा.

Next Article

Exit mobile version