बीमारियों का रिकॉर्ड अव्यवस्थित
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण अस्पताल की कमियां जल्द दूर करने का आदेश सफाई व योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर चाईबासा : केंद्र सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल का दौरा किया. टीम ने मातृ-शिशु केंद्र में मिल रही सुविधाएं देखी. टीम […]
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
अस्पताल की कमियां जल्द दूर करने का आदेश
सफाई व योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर
चाईबासा : केंद्र सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल का दौरा किया. टीम ने मातृ-शिशु केंद्र में मिल रही सुविधाएं देखी. टीम ने अस्पताल की व्यवस्था और बीमारियों से जुड़े रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं पाया. टीम ने दोनों कमियों को सुधारने का निर्देश दिया. केंद्र की ओर से उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लाभुकों को मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली. अस्पताल के कर्मचारियों की कार्य कुशलता टीम ने जांच की.
कर्मचारियों की ओर से कॉपर टी लगाने का तरीका देखा. वहीं फैमिली प्लानिंग को लेकर किये जा रहे कार्यों का आकलन किया. टीम का नेतृत्व डॉ सिकदर ने किया. उनके साथ डॉ प्रगति, डॉ अवसना व डॉ शिखा थी. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से मरीजों की दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी. अस्पताल में साफ-सफाई के साथ केंद्रीय योजनाओं के शत-प्रतिशत कियान्वयन पर जोर दिया. अस्पताल में रखरखाव की व्यवस्था से टीम नाखुश दिखी. टीम स्वास्थ्य मंत्रालय को पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजेगी. मौके पर डॉ उगेश्वर राम, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, डीपीएम निर्मल दास आदि उपस्थित थे.