बैक करने में अोवरलोड ट्रक पलटा, एक घायल
कोयना पुल के पास हुई दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त 407 ट्रक. मनोहरपुर : शनिवार को प्रखंड के छोटानागरा में लगने वाले साप्ताहिक हाट जा रहा 407 ट्रक कोयना पुल के समीप बैक करने के क्रम में पलट गया, जिसमें लाइनपार निवासी एक महिला व्यापारी घायल हो गयी. ट्रक पर दर्जनों व्यापारियों के अलावा उनके अनाज, सब्जी, स्टेशनरी […]
कोयना पुल के पास हुई दुर्घटना
दुर्घटनाग्रस्त 407 ट्रक.
मनोहरपुर : शनिवार को प्रखंड के छोटानागरा में लगने वाले साप्ताहिक हाट जा रहा 407 ट्रक कोयना पुल के समीप बैक करने के क्रम में पलट गया, जिसमें लाइनपार निवासी एक महिला व्यापारी घायल हो गयी. ट्रक पर दर्जनों व्यापारियों के अलावा उनके अनाज, सब्जी, स्टेशनरी समेत अन्य सामान लदे थे. जबकि चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. जानकारी अनुसार 407 ट्रक (बीआर 23 जी/ 5602) क्षमता से अधिक सामान (गेहूं, चावल, नमक, सब्जी आदि) लाद कर छोटानागरा साप्ताहिक हाट जा रहा था. इस दौरान कोयना पुल के समीप ट्रक को बैक किया जाने लगा.
ट्रक अोवरलोडेड होने के कारण चालक ने अपना संतुलन खो दिया और पीछे की ओर लुढ़क कर पुल समीप नीचे पलट गया. घटना की सूचना पर मनोहरपुर भाग 2 के जिप सदस्य रंजीत यादव मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की मदद की. उनके सामानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचवाया. ट्रक पर बैठी व्यापारी महिला घायल हो गयी, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद छोड़ दिया गया. दूसरी ओर मामले की जानकारी के बाद मनोहरपुर पुलिस के एएसआई दशरथ सिंह घटनास्थल पहुंच कर कार्रवाई में जुट गये.