खेलमंत्री ने किया एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित

चक्रधरपुर : कंबाईन्ड एनवल ट्रेनिंग कैंप, रांची में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को झारखंड के खेलमंत्री अमर बाउरी ने सम्मानित किया. खेलमंत्री बाउरी ने उक्त कैंप में बेहतर गार्ड ऑफ ऑनर के लिए बबलू कुजूर, टेबल मार्च में करम सिंह बोदरा व कुजरी केराई, पायलटिंग गार्ड में दो जुड़वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:29 AM

चक्रधरपुर : कंबाईन्ड एनवल ट्रेनिंग कैंप, रांची में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को झारखंड के खेलमंत्री अमर बाउरी ने सम्मानित किया. खेलमंत्री बाउरी ने उक्त कैंप में बेहतर गार्ड ऑफ ऑनर के लिए बबलू कुजूर, टेबल मार्च में करम सिंह बोदरा व कुजरी केराई, पायलटिंग गार्ड में दो जुड़वां बहन मोनी कुमारी महतो व सोनी कुमारी महतो को मेडल देकर सम्मानित किया.

ज्ञात हो कि खेलगांव रांची में 17 से 26 अगस्त तक कंबाईन्ट एनवल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था. कॉलेज पहुंचने पर सभी सम्मानित कैडेट्स का प्रो एके त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान प्रो श्री त्रिपाठी ने कहा कि एनसीसी कैडेट ने बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है. मौके पर कर्नल मृत्युंजय ठाकुर, सुबेदार मंजर राजेश कुमार, हबलदार बरमेश्वर सिंह, बीएचएम नीमा सेरपा के साथ जेएलएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version