मिल कर सारे बोलो दादीजी की जय… भजन पर झूमे भक्त

भादी मावस महोत्सव राणी दादी का हुआ सोलह शृंगार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर स्थित श्री राणी शक्ति मंदिर में बुधवार को दो दिवसीय भादी मावस महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. मौके पर श्री राणी शक्ति दादीजी का भव्य शृंगार किया गया. इसके अलावा सोलह शृंगार कर शहर की 108 महिलाओं ने राणी शक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:31 AM

भादी मावस महोत्सव

राणी दादी का हुआ सोलह शृंगार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर स्थित श्री राणी शक्ति मंदिर में बुधवार को दो दिवसीय भादी मावस महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. मौके पर श्री राणी शक्ति दादीजी का भव्य शृंगार किया गया. इसके अलावा सोलह शृंगार कर शहर की 108 महिलाओं ने राणी शक्ति दादी की मंगलपाठ की. वहीं मिदनापुर से आये गायकों ने काशीनाथ दास के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किया. इस दौरान राणी शक्ति दादी की भक्ति में लाल रंग की चुनरी अोढ़ विवाहिता महिलाएं झूमती रहीं. इस अवसर पर गायक काशीनाथ दास ने ‘आओ जी आओ घर का देव मनाओ’,
‘पवन सूत विनती बारम बार’, ‘मिल कर सारे बोलो दादीजी की जय’, ‘गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर’, आदि भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे हुआ. वहीं शाम को छप्पन भोग चढ़ाया गया. रात 10 बजे से रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
गुरुवार को श्री राणी शक्ति मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जबकि शाम आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें जमशेदपुर के सनातन दीप, सुश्री बॉबी एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर राणी सती मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सांवर मल केजरीवाल, श्रवण केजरीवाल, दिलीप केजरीवाल, श्याम गड़ोदिया समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version