श्रम अधीक्षक से न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत
चाईबासा : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने बुधवार को श्रम अधीक्षक से रूंगटा कंपनी की ओर से चाइबासा स्टेशन के सामने किया जा रहा भवन निर्माण के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने का शिकायत की. यूनियन ने एक मांगपत्र सौंपकर बताया कि मजूदरों में 160 रुपये मजदूरी दी जा रही है. बीते चार साल […]
चाईबासा : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने बुधवार को श्रम अधीक्षक से रूंगटा कंपनी की ओर से चाइबासा स्टेशन के सामने किया जा रहा भवन निर्माण के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने का शिकायत की. यूनियन ने एक मांगपत्र सौंपकर बताया कि मजूदरों में 160 रुपये मजदूरी दी जा रही है. बीते चार साल से यही स्थिति है. सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी व बोनस की मांग करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई. ठेकेदार ने आवाज उठाने वाले को काम से हटा दिया. यहां लगभग 160 मजदूर कार्यरत हैं.