फोन की बैटरी के लिए रघुनाथ की हुई हत्या

खुलासा. पुलिस ने आरोपी जेना को किया गिरफ्तार 27 अगस्त को कोकोरम्बा जंगल में जेना ने गमछा से गला दबा कर दिया था घटना को अंजाम कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जगन्नाथपुर : मोबाइल की बैटरी निकालने को लेकर हुए विवाद में 27 अगस्त की रात कोकोरम्बा जंगल में जेना सिंकु ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:34 AM

खुलासा. पुलिस ने आरोपी जेना को किया गिरफ्तार

27 अगस्त को कोकोरम्बा जंगल में जेना ने गमछा से गला दबा कर दिया था घटना को अंजाम
कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
जगन्नाथपुर : मोबाइल की बैटरी निकालने को लेकर हुए विवाद में 27 अगस्त की रात कोकोरम्बा जंगल में जेना सिंकु ने सानंदा गांव के मुंडासाई टोला निवासी रघुनाथ सिंकु (30) की हत्या कर दी थी. घटना के पांच दिन बाद जगन्नाथपुर पुलिस ने मामले का खुलासा कर सानंदा गांव के जेना सिंकु को गिरफ्तार किया. जेना ने पुलिस को बताया कि उसने नशे में धुत रघुनाथ की गमछा से गला घोंट कर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
पुलिस के अनुसार रघुनाथ व जेना दोस्त थे.
एक साल पहले रघुनाथ ने जेना का मोबाइल लिया था. मोबाइल लौटते समय रघुनाथ ने बैटरी निकाल ली. जेना अकसर मोबाइल की बैटरी मांगता था. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसे लेकर जेना ने रघुनाथ को ठिकाने लगाने की ठान ली. घटना वाले दिन उसने देखा कि रघुनाथ शराब के नशे में घर लौट रहा था. सरबिल-सानंदा के बीच कोकोरम्बा जंगल में सुनसान जगह देख पीछे से आकर जेना ने रघुनाथ का गला गमछा से दबा दिया.
रघुनाथ की मौत के बाद में शव झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया. दूसरे दिन रघुनाथ का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने संदेह के आधार पर जेना को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद जेना ने गुनाह कबूल लिया. थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि अशिक्षित होने के कारण जेना ने मामूली विवाद में हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version