नक्सली संदेह में चाईबासा से बंदगांव िनवासी डेविड किया गया गिरफ्तार
चाईबासा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने नक्सली संदेह में मतकमहातु से विशाल सामड उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार की सुबह 11-12 बजे के बीच छापेमारी कर उसे पकड़ा. डेविड मुख्य रूप से बंदगांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वह एक माह से कमारहातु में किराये के घर में रह […]
चाईबासा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने नक्सली संदेह में मतकमहातु से विशाल सामड उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार की सुबह 11-12 बजे के बीच छापेमारी कर उसे पकड़ा. डेविड मुख्य रूप से बंदगांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वह एक माह से कमारहातु में किराये के घर में रह रहा था. उसकी गतिविधि संदिग्ध थी. खुफिया सूत्रों से पुलिस को डेविड के कमारहातु में होने की जानकारी मिली थी. डेविड की गिरफ्तारी फोन टेपिंग से संभव हुई.
पुलिस ने करीब एक साल से उसका फोन सर्विलांस पर ले रखा था. मंगलवार को वह अपने कमरे में था. इसी दौरान पुलिस पहुंची. पुलिस को देख वह भागने लगा, लेकिन नाकाबंदी के कारण वह पकड़ा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
क्रशर मालिक से लेवी मांगने के मामले में है संलिप्त : हाटगम्हरिया में जेनरल ट्रेडर क्रशर से लेवी मांगने के मामले में डेविड की संलिप्तता सामने आयी है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि डेविड ने क्रशर मालिक को लेवी से संबंधित चिट्ठी लिखी थी. पुलिस ने उन चिट्ठियों से डेविड की हैंडराइटिंग का मिलान किया. फोन रिकॉर्डिंग से
नक्सली संदेह में चाईबासा से…
उसकी आवाज का मिलान किया जा रहा है. डेविड व उसके हथियारबंद सहयोगी ने 14 सितंबर 2015 को क्रशर में हंगामा करते हुए लेवी की मांग की थी.
गैंग के तीन सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार : क्रशर मालिक ने घटना की जानकारी एसपी डॉ माइकल एस राज को दी थी. इसके बाद जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया में पुलिस ने अभियान चलाया था, लेकिन अपराधी भाग निकले थे. कुजू नदी के पास क्रशर मालिक से लेवी राशि लेने पहुंचे नक्सली संगठन के दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही थी. बाद में गैंग के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद गैंग के सदस्य अंडरग्राउंड हो गये थे.
मतकमहातु से मंगलवार को पुलिस ने पकड़ा
एक साल से डेविड का फोन पुलिस ने सर्विलांस पर ले रखा था
पुलिस को देखकर भागने लगा, घेरकर पकड़ने में मिली कामयाबी