बंदगांव. नक्सलियों ने ससुराल आये व्यक्ति को मार डाला

बंदगांव : बंदगांव थाना के कुंडेला गांव में मंगलवार की रात गुदड़ी प्रखंड के वीरू गांव निवासी कलेमेट बारजो (30) की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या दी.... कलेमेट बारजो अपनी ससुराल कुंडेला आया हुआ था. इसकी भनक नक्सलियों को लग गयी. नक्सलियों ने उसे घर से बाहर बुलाकर सीने में एक एवं हाथ में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:37 AM

बंदगांव : बंदगांव थाना के कुंडेला गांव में मंगलवार की रात गुदड़ी प्रखंड के वीरू गांव निवासी कलेमेट बारजो (30) की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या दी.

कलेमेट बारजो अपनी ससुराल कुंडेला आया हुआ था. इसकी भनक नक्सलियों को लग गयी. नक्सलियों ने उसे घर से बाहर बुलाकर सीने में एक एवं हाथ में एक गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेटा ने बताया कि मृतक केलेमेट बारजो माओवादी संगठन का समर्थक था. खूंटी एवं अन्य कई जगहों में पीएलएफआइ नक्सली संगठन द्वारा
घर से बुलाकर माओवादी…
उसकी हत्या का प्रयास किया गया था. केलेमेट की हत्या माओवादी तथा पीएलएफआइ के आपसी विवाद का परिणाम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के शरीर से थ्री नट थ्री की एक गोली एवं छोटे पिस्टल की एक गोली बरामद की गयी है.
कलेमेट बरजो गुदड़ी प्रखंड के वीरू गांव का था निवासी, कुंडेला में आया था ससुराल
पूर्व में भी पीएलएफआइ के समर्थक हत्या के लिए कर चुके थे उस पर हमला