बड़बिल : डायन के आरोप में महिला की हत्या, 12 दिन बाद लाश बरामद
बड़बिल : बामेबारी थाना अंतर्गत मालदा पंचायत के कासिया गांव निवासी पार्वती मुंडा की डायन के संदेह में हत्या कर दी गयी. 12 दिनों बाद बुधवार को उसके शव को हातुकुदूर जंगल के वैतरणी घाट से बरामद कर लिया गया है. मृतक के बेटे गोबिंद मुंडा ने अपनी मां के शव की पहचान उसकी पीली […]
बड़बिल : बामेबारी थाना अंतर्गत मालदा पंचायत के कासिया गांव निवासी पार्वती मुंडा की डायन के संदेह में हत्या कर दी गयी. 12 दिनों बाद बुधवार को उसके शव को हातुकुदूर जंगल के वैतरणी घाट से बरामद कर लिया गया है. मृतक के बेटे गोबिंद मुंडा ने अपनी मां के शव की पहचान उसकी पीली साड़ी
बड़बिल : डायन के आरोप…
से की. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे के बयान पर पुलिस ने उनके यहां काम करने वाले गांव के राजा मुंडा व पत्नी बामिया मुंडा को पार्वती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मुर्गा चोरी की घटना बनी हत्या की वजह : पार्वती ने अपने खेत में हल चलाने के लिए राजा मुंडा व उसकी पत्नी बामिया मुंडा को काम पर रखा था. 17 अगस्त को काम कराने के बाद पार्वती ने पति-पत्नी को उसका मेहनताना देने में आनाकानी की थी. इस पर दोनों पार्वती के घर से एक मुर्गा उठा लाये थे. मुर्गा को पकाकर दोनों खा गये. इसकी जानकारी होने पर पार्वती ने दोनों को खरी खोटी सुनायी थी.
वंश को खा जाने की दी थी धमकी : पार्वती ने राजा व बामिया कहा था कि जिस तरह उन्होंने उसके मुर्गे को खाया है. उसी तरह वह दोनों पति पत्नी को खा जायेगी. उनके वंश को मिटा देगी. इसको लेकर पति पत्नी डर गये. उन्होंने पार्वती को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया था. 18 अगस्त की रात दोनों पार्वती के घर में घुसे और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को लेकर तीन किलोमीटर दूर वैतरणी नदी में फेंक आये. अगली सुबह पार्वती के बेटे ने मां को घर में न पाकर उसकी खोजबीन कर पुलिस में शिकायत की थी.
हत्या के आरोप में गांव के राजा मुंडा व बामिया मुंडा गिरफ्तार
मालदा ग्राम पंचायत के कासिया गांव की घटना
हातुकुदूर जंगल के वैतरणी नदी के किनारे से शव बरामद
साड़ी से हुई महिला के शव की शिनाख्त
सर्पदंश और दुर्घटना को बता िदया मौत का कारण